कैमूर : स्वतंत्रता दिवस पर डीएम ने किया झंडोत्तोलन, एसपी के साथ दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
कैमूर जिले में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम से मनाया गया. वहीं भभुआ मुख्यालय जगजीवन के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. वहीं कैमूर एसपी दिलनाज व कैमूर जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी.
इस अवसर पर कैमूर जिलाधिकारी ने कहा कि कैमूर जिला सात निश्चय योजना और जल जीवन हरियाली में लगातार प्रगति कर रहा है. जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के दौरान दिन रात अपनी सेवा में लगे जिला के स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस कर्मियों का आभार जताया. वहीं मौके पर प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगो को सम्मानित किया.
बता दें कि कोरोना महामारी और इसको लेकर राज्य में जारी लॉक डाउन के कारण इस बारे सादे समारोह के रूप में ही स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले भर में हर जगह केवल झंडोत्तोलन ही किया गया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.