कैमूर : भभुआ व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
कैमूर में शनिवार को भभुआ व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कैमूर जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज सम्पूर्णा नंद तिवारी, सचिव अंजनी कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस लोक अदालत में अधिक से अधिक मुकदमे का निष्पादन किया गया.
बता दें कि लोक अदालत में राजस्व एंव ऋण की वसूली हेतु कुल 6 बेंच का गठन किया गया था. लीटीगेंट को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो उसके लिए मुकदमे की सुनवाई हेतु वर्चुअल मोड और फिजिकल मोड़ दोनों प्रकार की व्यवस्था की गई थी. जिसमें एक बेंच पर एक न्यायाधीश, एक पैनल अधिवक्ता, एक बेंच क्लर्क और एक ऑफिस अटेंडेंस को नियुक्त किया गया था.
इस प्रकार कुल 478 मोकदमें का निष्पादन कर कुल एक करोड़ 13 लाख 19 हजार 473 रुपये राजस्व की वसूली की गई। जबकि सेटलमेंट 2 करोड़ 91 लाख 75 हजार 199 रुपये की राशि का रहा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.