कैमूर : गुजरात से आ रही ट्रेन को स्टेशन से पहले ही वैक्यूम कर उतरे प्रवासी मजदूर, बिना किसी जांच के घर को हुए रवाना
कैमूर में प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है, लेकिन प्रशासन इन मजदूरों के आगमन को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र हो गया है, जिसके चलते बाहर से आने वाले मजदूर बगैर किसी जांच-पड़ताल के निधड़क अपने घर को जा रहे हैं.
इस बात की बानगी सोमवार को उस समय देखने को मिली जब गुजरात से प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही ट्रेन को मजदूरों ने भभुआ स्टेशन रोड के बीच में ही वैक्यूम काटकर रोक दिया और बेधड़क ट्रेन से उतर अपने घर को चल पड़ें. वहीं जिला प्रशासन और पुलिस के साथ-साथ आरपीएफ के लोग इससे अंजान रहें.
ऐसे में ट्रेन से उतरे मजदूरों में कौन कोरोना संक्रमित है और कौन नहीं इसका किसी को पता नही है. लेकिन जिस तरह से कोरोना वायरस देश के साथ-साथ पूरे बिहार में फैल रहा है. उसमे प्रशासन की यह लापरवाही किसी भयानक अंजाम की ओर इशारा कर रही है. जिसका अंदाजा लगाकर जिले के आम लोग काफी भयभीत हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.