कैमूर : संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की मौत, मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप

कैमूर से बड़ी खबर है, जहां नाथूपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता की मौत हो गई. वहीं सूचना पाकर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका कुदरा थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी भरत बैठा की पत्नी रमता कुमारी बताई जाती है.

वहीं लड़की के पिता सुदामा राम ने बताया कि लड़की के ससुराल वालों द्वारा जमीन खरीदने के लिए डेढ़ लाख रुपए की मांग की जा रही थी, जिसे नहीं देने पर मेरी पुत्री को टॉर्चर करते हुए पहले जहर खिलाया गया है. उसके बाद फांसी के फंदे पर लटका कर उसे जान से मार दिया गया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह में सूचना मिली कि आपकी लड़की की मौत हो चुकी है. जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि आंगन में लड़की के शव को जमीन पर सुलाया गया है.

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. फिलवक्त, पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. (विशाल कुमार के साथ प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.