Abhi Bharat

बेगूसराय : असमाजिक तत्वों ने चापाकल के हैंडल से तोड़ दिया शिवलिंग, गुस्साए लोगों के विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने किया लाठी चार्ज

बेगूसराय से बड़ी खबर है, जहां असामाजिक तत्वों के द्वारा शिव मंदिर में बने शिवलिंग को चापाकल के हैंडल से तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं शिवलिंग टूटने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जमकर जमकर हंगामा किया. लोगों ने दर्जनों भर दुकान में जमकर तोड़ फोड़ की और घंटे तक हंगामा मचाया.

बताया जाता है कि तकरीबन पांच घंटे तक एनएच 31 को जाम करने के साथ-साथ उग्र लोगों ने खातोपुर चौक स्थित बने दर्जनों भर दुकान को तोड़फोड़ की. स्थिति बेकाबू होते देख बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार और डीसीपी अमित कुमार और हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया सहित मौके पर कई थाने के पुलिस पहुंचकर गुस्साए भीड़ को खड़े कर लाठी चार्ज किया. वहीं लाठी चार्ज के दौरान गुस्साए भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव जामकर किया की. उसी भीड़ में पहुंच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी जय श्री राम के नारे लगाए. जय श्री राम के नारे बोलते ही गुस्साई भीड़ और उग्र हो गई और जमकर बवाल काटा. गुस्साए भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस के द्वारा जमकर लाठी चार्ज की गई. लाठी चार्ज होते ही उसे जगह भगदड़ जैसा स्थिति उत्पन्न हो गया और गुस्साये लोगों ने पुलिस पर भी पथराव करना शुरू कर दिया. इस पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

इस संबंध में सदर हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर में बनी शिवलिंग तोड़ी गई है, इसी से आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जमकर जमकर बवाल किया और साथ ही साथ कुछ और असामाजिक तत्वों के द्वारा दुकान में भी तोड़फोड़ की गई थी. उन्होंने बताया कि अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है, कई पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है. मौके पर पहुंचे डीएम ने बताया कि मंदिर में तोड़फोड़ की गई है, जिसमें कुछ लोगों की पहचान की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है. वहीं एसपी ने बताया कि स्थिति को काबू में करने की कोशिश की जा रही है. घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.