Abhi Bharat

कैमूर : लॉकडाउन में व्यवसायी एवं मजदूर समेत कई लोग यूपी, दिल्ली सहित अन्य प्रांतों मे फंसे, सरकार से लगाई मदद की गुहार

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरे देश में जारी लॉकडाउन के करण कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के व्यवसाई सहित काफी संख्या में लोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश व अन्य प्रांतों के शहरों मे फंस गए है. वे लोग अपने घर आना चाहते हैं .लेकिन लॉकडाउन के कारण ट्रेन, बस व कोई साधन उपलब्ध नही होने से वे विवश हो गए हैं. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगायी है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से न वहां की सरकार उनकी मदद कर रही है न बिहार के अधिकारी मदद कर पा रहे है. जबकि उनके सामने खाने पीने की समस्या भी खड़ी हो गयी है.

गौरतलब है कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के खजुरा बाजार निवासी तिलकधारी गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता, बनारसी गुप्ता तीनों व्यवसायी 17 मार्च को बनारस से ट्रेन पकड़ कर बरैली पहुंचे.बरैली से वे व्यवसायी कैम्ब्रिज रामपुर पहुंचे. वहां पर पहुंचकर ये व्यवसायी वहां रूककर व्यवसाय के सिलसिले में वहां के व्यवसायियों से मिले. इस तरह से वहां इनको चार पांच रोज बीत गया. इसी बीच 24 मार्च की रात्रि से सरकार ने देश मे लॉकडाउन कर दिया. उसके बाद ये व्यवसाई लाला मंगला में आकर रुक गए. तभी से ये व्यवसाई साधन बंद हो जाने के बाद वहीं पर फंसे हुए हैं. वे अपने घर आने के लिए वहां के प्रशासन एवं अपने स्थानीय विधायक से वार्ता किए. लेकिन उनके घर आने के लिए कोई उपाय नहीं हो पा रहा है.

व्यवसायियों ने बिहार सरकार से घर वापसी के लिए गुहार लगाई है. इसी तरह दुर्गावती प्रखंड की सेमरा गांव के करीब 15 लोग अपने गांव से एक कार्यक्रम में भाग लेने दिल्ली गए हुए थे. लेकिन लॉक डाउन होने के बाद ये लोग पूरे परिवार के साथ दिल्ली मे फंस गए हैं. सेमरा गांव के सौऊद आलम ने बताया कि हम लोग 16 मार्च को भभुआ रोड स्टेशन से कालिका मेल पकड़कर दिल्ली पहुंचे थे. 24 मार्च को दिल्ली से मडवाडी वाराणसी ट्रेन टिकट भी कटा लिए थे. इसी बीच 24 मार्च की रात्री से सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया. उसके बाद कोई साधन उपलब्ध नही होने के बाद दिल्ली मे हम लोग फंस गए. फिलहाल हमलोग बदरपुर मोङ गंज दिल्ली मे ठहरे हुए है. हम लोग घर आना चाहते है. लेकिन कोई साधन नही उपलब्ध होने से फंसे हुए है. निजी साधन से भी आने जाने पर रोक है. इसलिए निजी वाहन वाले भी तैयार नही हो रहे है. इससे हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पङ रहा है. फंसे हुए लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.