Abhi Bharat

कैमूर : पुलिस के सहयोग से परिणय सूत्र में बंधे प्रेमी जोड़े, थाने में हुई शादी

कैमूर में शुक्रवार को पुलिस के सहयोग से एक प्रेमी जोड़ा परिणय सूत्र में बंध गया. पुलिस ने दोनो की थाने में ही न दीर्फ़ शादी कराई बल्कि खुद बराती और सराती भी बन उनलोगों को सुखमय जीवन का आशीर्वाद भी दिया.

बताया जाता है कि दोनो के बीच मोबाइल पर प्यार हुआ था. जिसके बाद दोनों एक दूजे के होने के लिए चार साल से इंतेजार कर रहे थे, पर लड़के के घर वालो को यह रिस्ता मंजूर नहीं था. उन्होंने शादी से इंकार कर दिया तो अपने प्यार को पाने के लिए युवती ने जिले के पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद से गुहार लगाई.

वहीं एसपी के निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने दोनों परिवार के लोगो को थाने में बुलाकर उनसे बातचीत की और फिर सबकी रजामंदी से थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में उनकी शादी करायी. अब दोनो प्रेमी जोड़े एक दूजे के लिए होने पर खुश हैं. दोनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया.

बता दें कि लड़का संतोष कुमार गुप्ता रोहतास के करहगर थाना के तेंदुआ के रहने वाला है जबकि लड़की सोनहन थाना के करोधी गांव की है. दोनों स्वजातीय हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.