Abhi Bharat

कैमूर : जदयू नेताओं ने तरावं में हुए डबल मर्डर के पीड़ित परिजनों से की मुलाकात

कैमूर में रविवार को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य सह अति पिछडा आयोग के पूर्व सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी, मोहनिया विधानसभा के जदयू प्रत्याशी चंद्रशेखर पासवान व टारगेट पासवान तरावं गांव पहुंचे. जहां उन्होंने डबल मर्डर कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मृतक के भाई शेषनाथ चंद्रवंशी से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

वहीं मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि पीड़ित परिवार में मृतक की पत्नी को रोजगार के साधन सहित सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध सरकारी स्तर पर करने सहित मामले का स्पीडी ट्रायल कराने की बात कही है. उन्होंने पूरे मामले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराते हुए समयानुसार अन्य आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई का आश्वासन भी पीड़ित परिवार को देने की बात कही.

मौके पर जदयू नेताओं के अलावे ताराचंडी धाम कमिटी रोहतास के उपाध्यक्ष उमरेंद्र कुमार सुमन अखिल भारतीय चंद्रवंशी चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष रामानंद सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह, चंद्रवंशी सत्येन्द्र चंद्रवंशी, नवीनगर मुखिया आमोद कुमार चंद्रवंशी, देव के राजकुमार सिंह, सुभाष प्रसाद, चंद्रवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री शम्भू सिंह चंद्रवंशी, भरत सिंह चंद्रवंशी, रंजीत सिंह, सूर्यनाथ सिंह, हनुमान प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद व वार्ड प्रतिनिधि बुद्धराम बिंद सहित कई लोग उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.