Abhi Bharat

कैमूर : पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ जाप ने निकाला प्रदर्शन मार्च

कैमूर में सोमवार की शाम को जन अधिकार पार्टी लोक तांत्रिक की कैमूर इकाई के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल बढ़ते दामों और देश के सभी वस्तुओं खास कर किचन सामग्री को लेकर पार्टी केंद्रीय कमेटी के आवाह्न पर विशाल प्रदर्शन मार्च निकाला गया.

प्रदर्शन में भाग लेते हुए जन अधिकार पार्टी लोक तांत्रिक के शाहाबाद प्रभारी और भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना को माध्यम बताकर देश के गरीब, शोषित किसानों को और बेसहारा समाज को लूटने और पूंजीपतियों के साथ सासन प्रशासन को फायदा पहुंचाने के लिए डीजल-पेट्रोल के साथ-साथ सभी सामग्रियों का दाम बढ़ाया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कवारेंटाइन सेंटर से कोरोना को माध्यम बनाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने देश के पूंजी और देश के सभी समाज को लूटने का काम किया है.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार से बड़ा घोटाला बाज और कोई मुख्यमंत्री नही है. आने वाले चुनाव के बाद नीतीश कुमार 60 घोटाले के आरोपी होंगे और उन्हें जीवन भर के लिए जेल जाना होगा. इस कार्यक्रम का अध्यक्षता शास्त्री सिंह यादव ने की. जिसमें बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.