कैमूर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद द्वारा शहर में हर जगह किया जा रहा सैनिटाइज
कैमूर जिले में कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने को लेकर भभुआ नगर परिषद द्वारा सड़क से लेकर सरकारी दफ्तर तक रोज ही सैनिटाइज कराया जा रहा है.
बता दें कि सैनिटाइज का छिड़काव जिला मुख्यालय के कई कार्यालय, शहर के सभी बैंक, वार्ड सहित पुलिस के गाड़ियों को भी सैनिटाइज किया गया. वहीं भभुआ नगर परिषद कर्मी विकास कुमार ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर जिले में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर में सड़क से लेकर दफ्तर सभी बैंक और कार्यलय तक सैनिटाइज किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस को रोका जा सके.
गौरतलब है कि जिले में कोरोना जांच में रोज ही ज्यादा संख्या में लोग पोजिटिव आ रहे हैं. आज की जांच में 1593 लोगों में से 75 लोग पॉजिटिव आये हैं और आज 18 से 45 के बीच के लोंगों को 1493 वैक्सीन का टीका लगाया गया है. रोज जिले में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर परिषद रोज ही शहर को सैनिटाइज करवा रहा है ताकि लोग ज्यादा संक्रमण न हो. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.