Abhi Bharat

कैमूर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दूसरा सिलेंडर देने के नाम पर ठगी, पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार

कैमूर में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दूसरा गैस सिलेंडर कनेक्शन देने के नाम ठगी करती एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर गांव की है.

बताया जाता है कि बीते छः जुलाई को एक महिला और पुरुष ने अखलासपुर गांव में आकर गांव की महिलाओं को बताया कि हम लोग प्रधानमंत्री योजना के तहत दूसरा गैस सिलेंडर देने के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, जिसका खर्च एक घर से एक सौ रुपये देने होगा. दोनो ने गांव की महिलाओं को अपना पता भी बताया कि वे चांद थाना क्षेत्र के भेवार गांव के रहने वाले हैं और फिलहाल वार्ड नम्बर 13 में रहते हैं. जिसके बाद गांव की सभी महिलाओं ने एक-एक सौ रुपये दिये. रुपये लेने के बाद दोनों वहां से चले गए.

वहीं बाद में ग्रामीण महिलाओं को पता चला कि दोनों ठगी कर के चले गए हैं तो महिलाओं ने भभुआ थाने में दोनों के खिलाफ आवेदन दिया. जिसके बाद पुलिस ने ठगी के आरोप में वार्ड नम्बर 13 में छापेमारी कर महिला को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुरुष नहीं मिला. वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं के द्वारा ठगी करने को लेकर आवेदन थाने में दिया गया था, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में महिला ने स्वीकार कर बताया है कि एक सौ रुपये महिलाओं से मांग की थी जिसकी आगे की तहकीकात अभी किया जा रही है. उन्होंने कहा कि महिला का साथी पुरूष जो फरार है, उसकी खोज पुलिस द्वारा किया जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.