कैमूर : भभुआ पीएचसी में दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
कैमूर में गुरुवार को भभुआ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आये लोगों ने गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ायी. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी सुस्त दिखा, उनके द्वारा वहां कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई और नाही गाइड लाइन का पालन कराने लिये, कागज जमा करने के लिए लोगों को लाइन लगाया गया.
स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसाशनिक व्यवस्था सही नहीं होने के कारण लोग एक दूसरे में धक्का मुक्की कर गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए कागज को जमा करते रहें. बता दे कि कैमूर जिला में अभी भी 108 कोरोना के पॉजिटिव केश एक्टिव पाए गए हैं, जो कि ऐसी अनदेखी पर कोरोना बिस्फोट करने के लिये काफी है.
वहीं भभुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविरंजन प्रकाश ने बताया कि यहां अभी दिव्यांग बोर्ड चल रहा है, जिसमें आंख, नाक और कान व हड्डी के दिव्यांग लोगों का डॉक्टर बैठे हुए हैं. जिसके तहत वैसे लोगों का कागज जमा किया जा रहा है, जो आज 10 बजे से ही लोगों का कागज जमा किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज दिव्यांग बोर्ड लगने के वजह से यहां ज्यादा के संख्या में लोग आ गए हैं, जिसके वजह से परेशानी हो रही है और हमारे चार कर्मी लोगों को लाइन में लगा रहे हैं. ज्यादा भीड़ की वजह से लोग को समझा पाना मुश्किल है. फिर भी हमारी टीम लगी हुई है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.