कैमूर : आईएमए के चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर तीन घंटे तक कार्य का किया बहिष्कार
कैमूर में शुक्रवार को भभुआ सदर अस्पताल के ओपीडी में आईएमए के चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर तीन घंटे तक कार्य का बहिष्कार किया.
बता दें कि कोरोना काल में चिकित्सकों पर मानसिक एवं शारीरिक हमले हो रहे हैं. इसके साथ ही बाबा रामदेव द्वारा चिकित्सकों पर गलत बयान बाजी कर हिंसा किया जा रहा है. जिसको लेकर पूरे बिहार में चिकित्सकों ने काली पट्टी लगाकर विरोध किया. वहीं चिकित्सकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चिकित्सकों के बचाव के लिए एक नया कानून बनना चाहिए.
आईएमए के संयुक्त सचिव डॉ संतोष कुमार ने बताया कि बाबा रामदेव ने बयान में कहा था कि आईएमए के एक हजार डॉक्टर कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद मर गए. जहां आईएमए के डॉक्टरों ने बाबा रामदेव का विरोध करते हुए कहा कि चिकित्सकों पर मानसिक हमला किया जा रहा है. उन्होंने भारत सरकार से मांग करते हुए कहा कि बाबा रामदेव पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होनी चाहिए. सरकार द्वारा कड़ा कानून बनाया जाए, जिसमें 10 साल सजा का प्रावधान हो और जिसमें डॉक्टर विधिक रुप से अपना काम कर सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.