Abhi Bharat

कैमूर : नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ बंद के समर्थन में महागठबंधन ने निकाला मशाल जुलूस

कैमूर जिले के मोहनिया और दुर्गावती में शुक्रवार की शाम महागठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से मशाल जुलूस निकाला. जिसमें नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जमकर भड़ास निकाला और कल महागठबंधन के बंदी को लेकर सबको सफल बनाने का आह्वान भी किया.

महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि हम शांति पूर्वक जुलूस निकाल मांग करते हैं कि इस देश को दोबारा भारत और पाकिस्तान नहीं बनने दीजिए. इस देश में नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बहस करने पर मजबूर किया है कि क्या इस देश का दोबारा बटवारा होगा. लोग कहते हैं कि यह गांधी के मानने वाले हैं लेकिन यह लोग गोडसे से कभी बाहर नहीं निकल पाए. सभी को इस कानून से एक समान पीड़ा हो रही है कि ये तमाशा क्या है. जब इस देश में स्थाई नागरिक हो गए तो यह विधेयक लाकर देश में विद्रोह क्यों फैलाना है. बांग्लादेशियों के नाम पर 14 लाख हिंदुओं को रजिस्टर में जगह नहीं मिल पाया.

राजद नेता पुनीत सिंह ने कहा कि कल शांतिपूर्वक बंदी होगा हमारा बंद हिंसक नहीं है. लालू जी के निर्देश पर शांतिपूर्वक बंदी होगी. हमारी एक ही मांग है कि ना हम किसी को मारेंगे और ना हम मानेंगे, हम आवाज उठाएंगे. गरीबों पर जब भी जुल्म होगा तब हम लोग आवाज उठाएंगे. यह सरकार खुद अत्याचारी है. सरकार नागरिकों को परेशान कर रही है. पूरे मुल्क और दुनिया में तमाशा बन रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.