कैमूर : जमीन रजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार सरकार ने की निःशुल्क बस सेवा की शुरुआत
कैमूर में सोमवार से बिहार सरकार ने जमीन रजिस्ट्री कराने वाले के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू किया है. कैमूर जिला निबंधन कार्यालय भभुआ और अवर निबंधन कार्यालय मोहनियां कार्यालय में सम्पर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं.
बता दें कि जिले में चार बस सेवा की शुरुआत की गई है, जिसमें जिला निबंधन कार्यालय भभुआ के लिए दो बसे और मोहनियां अवर निबंधन कार्यालय के लिए दो बसे हैं. भभुआ जिला निबंधन कार्यालय के लिए भभुआ प्रखण्ड, रामपुर, प्रखण्ड, चैनपुर, चांद और अधौरा प्रखण्ड वासी लाभ उठा सकते हैं तो वहीं मोहनियां अवर निबंधन कार्यालय के तहत मोहनियां, कुदरा दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव के लोग बस सेवा का लाभ उठा सकते है.
जो जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए निजी वाहन से निबंधन कार्यालय आते थे, लोगो को अब काफी सहूलियत मिलेगी. रजिस्ट्री कराने वाले अपने निबंधन कार्यालय से सम्पर्क कर बस का समय रूट की जानकारी ले सकते हैं. पहले जमीन रजिस्ट्री कराने वालों की काफी परेसानी झेलनी पड़ती थी तब निबंधन कार्यालय आते थे.
क्या बोले जिला निबंधन पदाधिकारी
भभुआ जिला निबंधन पदाधिकारी जावेद अंसारी ने बताया कि बिहार सरकार की नई पहल शुरू की गई है. अब जमीन रजिस्ट्री कराने वाले अपने निजी वाहन के बदले निबंधन द्वारा शुरू की गई बस सेवा का लाभ निःशुल्क उठा सकते हैं. जिले में फिलहाल चार बस सेवा शुरू की गई है. जिसमे जिला निबंधन कार्यालय के लिए दो बसे और मोहनियां अवर निबंधन कार्यालय के लिए दो बसे हैं, लोगो द्वारा इस्तेमाल सही मिला तो जिले में और बस बढ़ाई जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.