कैमूर : फल दुकानदारों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

कैमूर में गुरुवार को फल दुकानदारों ने भभुआ टाउन हाई स्कूल के पास सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.
बताया जाता है कि भभुआ एसडीएम ने छठ पर्व के भीड़ को देखते हुए सभी फल दुकानदारो को भभुआ टाउन हाई स्कूल में दुकान लगाने का आदेश दिया गया था. साथ ही प्रत्येक दुकानदार से 12 सौ रुपया भी फीस के रूप में नगर परिषद लिया था. उसके बाद भी कई दुकानदार चौक चौराहे पर फल दुकान लगाये थे, जिसका विरोध करते हुए दुकानदारो ने सड़क को जाम कर दिया जमकर नारे बाजी किया.
वहीं मौके पर भभुआ नगर थाना पुलिस ने दुकानदारों की समस्या को जल्द निवारण करने का दावा किया. तब सड़क से जाम हटा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.