कैमूर : पूर्व नगर सभापति उर्मिला देवी की मनाई गई प्रथम पुण्यतिथि, कोरोना काल में हुआ था निधन

कैमूर में शनिवार को भभुआ नगर परिषद की पूर्व सभापति उर्मिला देवी का प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई. नगर के जनप्रतिनिधियों ने एंव अधिकारियों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं पुत्र बब्लू तिवारी उर्फ विकास ने पुण्यतिथि में सभी लोगों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया.

बता दें कि उर्मिला देवी जो भभुआ के नगर सभापति थी, अपने कार्यकाल में ही कोरोना काल में इस दुनिया एंव अपने अधूरे कार्य को छोड़ कर चली गई. कोरोना के वजह से उनकी मृत्यु हो गयी थी.
वहीं उनके पुत्र बब्लू तिवारी ने बताया कि जो कार्य हमारी माता जी करना चाहती थी वो कार्य अभी अधूरा है. उन्होंने मरते हुए कहा था कि अभी नगर में और विकास करना है, मैं उनका उस समय प्रतिनिधि रह चुका हूं. इसलिए मैं यहां की जनता से मांग करना चाहता हूं कि एक बार मुझे चेयरमैन की कुर्सी पर बैठाये ताकि मैं जानता के साथ साथ अपने नगर का भी विकास कर सकूं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.