कैमूर : तीन ट्रकों में छिपाकर ले जाई जा रही एक करोड़ की विदेशी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

कैमूर में एएलटीएफ उत्पाद विभाग एव स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में नेशनल हाईवे दो पर अलग-अलग तीन ट्रकों से कुल 12705 लीटर अवैध अंग्रेज़ी शराब को बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है एवं ट्रकों को जप्त कर लिया है. बरामद किए गए अवैध शराब की ब्लैक कीमत शराब माफियाओं के अनुसार एक करोड़ रुपए की बताई गई है.

मिली जानकारी के अनुसार, कैमूर प्रशासन को अब तक की यह सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. जिसपर जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक गुंजेश कुमार ने बताया कि दशहरा पर्व को लेकर विशेष छामेमारी अभियान के तहत एनएच दो पर अलग-अलग ट्रकों से भारी मात्रा में अंग्रेज़ी शराब को बरामद किया गया है. इस शराब की कीमत मार्केट में एक करोड़ आंकी गई है. यह शराब दिल्ली से पश्चिम बंगाल ले जाई जा रही थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार उत्पाद विभाग छापेमारी अभियान जारी की है, जिसमें लगातार शराब को बरामद किया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.