कैमूर : कोरोना काल के बाद पहली बार कृषि विभाग में किसान गोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन
कैमूर में कोरोना काल के बाद पहली बार कृषि विभाग में किसान गोष्ठी सह उद्यान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया, जहां उद्यान प्रदर्शनी मेला में कई विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर मेला लगाया गया था. जिसका कैमूर कृषि पदाधिकारी रेवती रमण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. इस किसान गोष्ठी सा उद्यान मेला में जिले के हर प्रखंड से किसान पहुंचे हुए थे.
वही मेला में कृषि यंत्र से संबंधित किसानों को जानकारी भी दी गयी और कुछ किसानों द्वारा सामान भी खरीदा गया है. वहीं कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत विभाग के सभी कर्मियों को यहां बुलाया गया है इसके साथ ही जिला के किसानों को भी बुलाया गया है और विभाग के द्वारा जो योजनाएं चल रही है उसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुपालन विभाग पदाधिकारी मत्स्य विभाग पदाधिकारी कृषि विभाग से संबंधित अतिरिक्त इन सभी विभाग के पदाधिकारियों के तहत यह मेला लगाकर किसानों को बताया जा रहा है और जागरूक किया जा रहा है. इस योजना के तहत उद्यान प्रदर्शनी भी लगाया गया है ताकि बेहतर प्रगतिशील किसान जो प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आएंगे उन्हें सम्मानित करते हैं पुरस्कार भी दिया जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.