कैमूर : वाहन लुटेरा गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, लूट की टवेरा, मोटरसाइकिल व मोबाइल और लैपटॉप बरामद
कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच वाहन लूटेरो को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई टवेरा वाहन, मोटरसाइकिल, 10 मोबाइल व लैपटॉप सहित कई समान बरामद किया है.
घटना के बारे में कैमूर एसपी दिलनावाज अहमद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि ये सभी अपराधी सड़क चलती वाहनों को अपना निशाना बनाते थे और वाहनों को दूसरे जिला के साथ-साथ अन्य राज्यो में बेच दिया करते थे. उन्होंने बताया कि बरामद टवेरा वाहन गत 31 जुलाई को मोहनिया थाना क्षेत्र से लूटी गई थी. उस गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था, उसी के सहारे कैमूर पुलिस औरंगाबाद इलाके में पहुंची और वहां पुलिस को एक अपराधी हाथ लगा. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने टवेरा, मोटरसाइकिल, एक कट्टा, जिंदा कारतूस, गांजा व लैपटॉप और 10 मोबाइल जिसमे एक आई फोन भी शामिल है, को बरामद किया.
एसपी ने बताया कि बरामद सभी सामान लूटे गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी रोहतास और औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. उनलोंगो का आपराधिक इतिहास झारखण्ड के कई थानों में दर्ज है. एसपी ने बताया कि वहां की पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.