Abhi Bharat

कैमूर : अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सरगना समेत पांच गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल और मोटरसाइकिलों के साथ बंदूक बरामद

कैमूर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके पास से, एक एकनाली बंदूक, एक जिंदा कारतूस व भिन्न-भिन्न कंपनियों के 185 पुराने मोबाइल और पांच मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है.

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गुरुवार को नाटकीय ढंग से चोरी का मोबाइल खरीदने के लिए आम आदमी बन कर पुलिस द्वारा गिरोह के मुख्य सरगना लाल बिंद उर्फ जीतन बिंद को बुलाया गया. जहां उसे नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि लाला बिंद उर्फ जीतन बिंद जो चैनपुर थाना के ग्राम लोहरा का रहने वाला है. पूर्व में उसके घर पर पुलिस द्वारा छापामारी की गई तो वह घर से फरार पाया गया तथा उसके बारे में पता किया गया कि कई बार उत्तर प्रदेश पुलिस इसके घर पर छापामारी कर एवं कुर्की कर चली गई है. एसपी ने बताया पूछताछ के क्रम में इनके द्वारा बताया गया अब तक लगभग 100 से 150 सौ चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. ये लोग बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी कई चोरी और गृह भेदन जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं. चोरी की मोबाइल को ठिकाने लगाने के लिए अपने सहयोगी अमित कुमार सिंह एवं तबरेज अंसारी की मदद करता था जो दोनों चैनपुर क्षेत्र थाने के रहने वाले हैं. जिनके पास से भिन्न-भिन्न कंपनियों के 185 पुराने मोबाइल को बरामद किया गया तथा दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताता कि इनके द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने के लिए अपने सहयोगी महेंद्र यादव का सहयोग लिया जाता था जो भगवा थाना क्षेत्र के नउवा झोटी गांव का रहने वाला है, जिसके पास चोरी की अलग-अलग कंपनियों के पांच बाइके बरामद की गई और महेंद्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया. वहीं इनके द्वारा चुराए गए चोरी के गहने जेवरात को अजीत सेठ अग्रवाल मोहल्ला चैनपुर के यहां बेचा जाता था. अजीत सेठ को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके पास से कुछ सामान बरामद किया गया और अजीत सेठ द्वारा स्वीकार किया गया कि लाला बिंद द्वारा बेचे गए गहनों को मैंने गला कर बेच दिया है.

एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना लाला बिंद है जो अलग-अलग सैकड़ों चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है. यह बिहार में चोरी करने के बाद उत्तर प्रदेश भाग जाता था और फिर उत्तर प्रदेश में चोरी करके बिहार में आ जाता था. लॉकडाउन के दौरान यह बिहार में ही रहकर चोरी के घटना को अंजाम दे रहा था जिसे पुलिस ने आज नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.