कैमूर : आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां सड़क पर खड़ंजा बिछाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर ईंट-पत्थर और गोलिया बरसाई. घटना किढ़नी थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव की है.
मिली जानकारी के मुताबिक गांव की एक गली में खड़ंजा बिछाने के क्रम में दो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ईंट-पत्थर और गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए.सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआव में किया गया. जिसके बाद दोनों पक्षों ने कुढनी थाना में आवेदन दिया है.
फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है. वहीं थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन थाने में दिया गया है जिसमें एक पक्ष से नौ लोग और दूसरे पक्ष से 10 लोग पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है, पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.