Abhi Bharat

कैमूर : वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर किसानों ने निकाला प्रतिरोध मार्च

कैमूर में वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेसवे को लेकर शुक्रवार को किसानों ने प्रतिरोध मार्च निकाल डीएम को आवेदन दिया.

बता दें कि कैमूर के चांद, चैनपुर, भभुआ, भगवानपुर और रामपुर प्रखंड से वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेस वे निकलने वाला है, जिसके बनने में किसानों की जमीन जाएगी जिसको लेकर कैमूर के किसानों ने आज प्रतिरोध मार्च निकालकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. बातचीत के दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पांडेय ने बताया कि हमने आज 3 घंटे बैठक किया है और फैसला लिया है कि अभी तक सरकार की तरफ से हम लोगों को किसी भी तरह का कोई आश्वासन नहीं दिया गया है और जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेस वे में जा रही है, उन्हें और उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए सरकार के तरफ से कुछ किया जाए. क्योंकि अधिकतर किसान अपने जमीन पर ही निर्भर है. जिसे सरकार एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए किसानों से ले लेगी.

जमीन की सरकारी रेट और वास्तविकता रेट में बहुत फर्क है जिससे कहीं ना कहीं किसानों को समस्या हो रही. क्योंकि जब किसानों के पास जमीन ही नहीं रहेगा तो किसान क्या रोपेंगे और क्या खाएंगे, इसलिए हम लोग डीएम के माध्यम से सरकार को सूचना देना चाहते है कि जिस किसान का जमीन एक्सप्रेस वे में जा रहा है. उन किसानों के प्रति सरकार सकारात्मक सोचे, अगर ऐसा नहीं हुआ तो पूरे जिला का किसान बहुत बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.