कैमूर : एक करोड़ पैंतीस लाख की लागत से भभुआ में बनेगा सम्राट अशोक भवन, गरीब लोगों को शादी में मिलेगी राहत

कैमूर के भभुआ में नगर विकास एवं आवास विभाग पटना के द्वारा लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से स्थानीय लिच्छवी भवन के बगल में सम्राट अशोक भवन का निर्माण होगा, जहां शनिवार को नगर परिषद के सभापति जैनेंद्र कुमार आर्य के द्वारा भूमि पूजन किया गया.
बता दें कि सम्राट अशोक भवन का निर्माण लगभग 1 करोड 35 लाख रुपए से भवन में स्टेज 60%, 500 लोगों को बैठने के लिए सीट, कार्यालय भवन, डेक्स के साथ वेटिंग भवन, प्रसाधन पुरुष 2 महिला 3, यूनिरेल दो सभी आठ का निर्माण होगा इसके साथ ही भवन में रसोईया घर एवं गार्ड रूम भी बनेगा. वहीं भभुआ नगर के सभापति जैनेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि सम्राट अशोक भवन बनने से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रशिक्षण एवं आवास में सुविधा के अनुरूप निर्माण होगा, जो गरीब परिवार से और पिछड़े वर्ग के लोग होंगे,वैसे लोगों के लिए भवन में शादी समारोह हो या सभा बुकिंग के लिए एक निर्धारित राशि से ही बुकिंग किया जाएगा. इससे हमारे कैमूर जिला में भवन का निर्माण हो जाने से बहुत लोगों के लिए सहूलियत ही मिल सकेगी. वहीं सासाराम बुडको के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस सम्राट अशोक भवन का निर्माण लगभग एक करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराया जाएगा जो यह 6 माह के अंदर ही भवन निर्माण हो जाना है और इस प्रोजेक्ट से कैमूर वासियों के लिए काफी सहूलियत मिलेगी और बुकिंग के लिए नगर परिषद के द्वारा एक राशि का भी निर्धारित किया जाएगा.
भूमि पूजन के अवसर पर उपसभापति नाहिदा परवीन,सासाराम भभुआ बुड़को कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार उपाध्याय, एसडीओ राजेश सिंह जेई अर्जुन जी, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार, बसपा नेता राष्ट्रीय महादलित संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय रावत, अजय कुमार गुप्ता, आरिफ अंसारी, रोहित कुमार गुप्ता, इरशाद खान, परवेज खां, उत्तम चौरसिया वार्ड पार्षद, अली मंसूरी, बलराम सिंह, वार्ड पार्षद राकेश पासवान, संजय माली, मुन्ना गुप्ता, बलदाऊ सिंह एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्य उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.