कैमूर : ड्यूटी के दौरान गायब रहने के आरोप में एएसआई समेत आठ होमगार्ड्स सस्पेंड
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले एएसआई समेत आठ होमगार्ड के जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. यह बड़ी कार्रवाई कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने की है.
बता दें कि दुर्गावती के ककरैत घाट पर एएसआई संजीव कुमार सिंह समेत आठ होमगार्ड को शराब चेकिंग के वास्ते ककरैत बॉर्डर पर लगाया गया था. जिसके सत्यापन के लिए दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार को भेजा गया तो बिना सूचना के चार होमगार्ड के जवान अनुपस्थित पाए गए. जिसकी सूचना मिलते ही एसपी दिलनवाज अहमद ने ड्यूटी से गायब एवं कार्य में लापरवाही को देखते हुए एएसआई समेत आठ होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया.
वहीं कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एएसआई समेत आठ होमगार्ड के जवानो को शराब की जांच के लिए ककरैत बॉर्डर पर तैनात किया गया था जो कि बिना किसी सूचना के वहां से पाये गए. कार्य में लापरवाही को देखते हुए एसआई समेत आठ होमगार्ड जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया एएसआई संजीव कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही चार होमगार्ड जवानों को छः माह के लिए ड्यूटी से वंचित किया गया है जबकि शेष चार होमगार्ड जवानों को वापस समादेष्टा बिहार रक्षा गृह वाहिनी कैमूर भभुआ के पास ड्यूटी से वंचित करते हुए भेजा गया है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.