Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान डॉक्टरों ने तोड़े नवजात के पैर और कर दिया बनारस रेफर

कैमूर के भभुआ सदर अस्पताल में डॉक्टरों और एएनएम की बड़ी लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जहां प्रसव के लिए आई एक महिला के नवजात बच्चे के दोनो पैर टूट गए.

बताया जाता है कि चैनपुर थाना के मदुरना गांव से गत आठ सितंबर को एक महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती कराया, जहां डिलेवरी के समय बच्चे के उल्टा होने की बाते कह मरीज को बनारस रेफर कर दिया गया.

वहीं बनारस जाने के दौरान एम्बुलेंस में ही नॉर्मल डिलेवरी हो गयी. जिसके बाद परिजन नजदीक के चैनपुर पीएचसी पहुंचे, जहां जच्चा-बच्चा को भर्ती किया गया है. परिजनों का आरोप है कि भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्सकों में आधी डिलेवरी करा बच्चें के दोनो पैर तोड़ दिए और फिर जानबूझकर बनारस रेफर कर दिया. जबकि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद ने कुमार ने परिजनों के आरोपो को गलत बताया है. डीएस की माने तो डिलेवरी के पूर्व ही बच्चे के पैर बाहर आ गए थे जिस कारण मरीज को रेफर किया गया लेकिन, परिजन ले जाने में देरी किये. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.