Abhi Bharat

कैमूर : डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासनिक महकमे में मची हड़कंप

कैमूर से बड़ी खबर है जहां जिलापदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी को कोरोना हो गया है. गले मे खराश की शिकायत के बाद डीएम ने जब अपना कोविड-19 टेस्ट कराया तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. वहीं डीएम के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गयी है. इसके अलावें डीएम से रोजाना खबरों के लिए मिलने वाले पत्रकार और मीडियाकर्मी भी खौफ़जदा हो गए हैं.

वहीं जिलापदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपनी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों से अपील किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं वे सभी लोग भी अपना कोरोना टेस्ट जाकर करवा लें. बता दें अब 10 दिनों तक जिलापदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी होम आइसोलेशन में रहेंगे और इस दौरान वह ऑफिस नहीं जा पाएंगे. कैमूर डीएम का प्रभार अब जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास होगा. अब जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जिलापदाधिकारी के ऑफिस का कार्य देखेंगे.

गौरतलब है कि एक ओर बिहार में चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर पर हैं. ईवीएम से लेकर बूथ तक तैयारियां चल रहीं है, उसी दौरान जिलाधिकारी का कोरोना से संक्रमित होना जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय हो गया है. आने वाले कुछ दिनों में अचार सहिंता लागू हो जाएगा और चुनावी प्रक्रिया चालू हो जाएगी. वहीं, जिलापदाधिकारी के अलावें अन्य 18 लोगों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.