कैमूर : डीएम और एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
कैमूर जिले में कोरोना काल में हो रहे छठ पूजा को लेकर बुधवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी और एसपी दिलनवाज अहमद ने छठ घाटों का निरीक्षण कर वहां की गई तैयारियों का जायजा लिया.
बता दें कि कोरोना काल मे पहली बार हो रहे छठ पूजा के लिए गृह विभाग के द्वारा गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसके अनुसार, नदी और तलाब के पास छठ करने पर मनाही है. तो वहीं छोटे तलाब, नदी घाट पर सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए छठ पर्व करना है. नदी या तलाब में डुबकी लगाने पर भी पाबन्दी है.
वहीं डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने जिलावासियों से अपील किया कि छठ पर्व घर पर ही मनाए. नदी और तलाब के घाट पर भीड़ न लगाए. डीएम ने अपील किया कि जो लोग 60 वर्ष के वृद्ध हैं और छठ पर्व कर रहे हैं, वो लोग घाट पर ना जाएं, घर पर ही छठ पूजा करले और घाट पर भीड़ ना लगाएं, ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.