कैमूर : रिटायरमेंट के बाद राजनीति में जा सकते हैं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, पत्रकारों के सवाल पर की राजनीति की वकालत
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने राजनीति की वकालत करते हुए खुद के रिटायर्ड होने के बाद राजनीति में जाने के संकेत दिए.
बता दें रविवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय कैमूर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कैमूर के प्रसिद्ध माता मुंडेश्वरी मंदिर में जाकर माता का दर्शन किया. हालांकि कोरोना काल के कारण डीजीपी मंदिर के अंदर नहीं गए और बाहर से ही माता के दर्शन किये. इसके पूर्व डीजीपी के पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.
वहीं पत्रकारों द्वारा रिटायरमेंट के बाद उनके राजनीति में आने के लगाए जा रहे कयास के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में जाना कोई पाप, अत्याचार, कदाचार या गैर संवैधानिक नहीं. उन्होंने कहा कि राजनीति के कारण ही कार्यपालिका और विधायिका आदि है. वहीं उन्होंने बिहार में होने वाले विधान सभा चुनाव के पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराए जाने का दावा किया. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर अपने विचार प्रकट किये. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.