कैमूर : लॉकडाउन के बावजूद कर्मनाशा-मोहनिया चेक पोस्ट पर हो रहा मैन्युअली वर्क, कर्मचारियों में कोरोना का भय व्याप्त
कैमूर में लॉकडाउन के बावजूद परिवहन विभाग की ओर से स्थापित समेकित जांच पोस्ट कर्मनाशा मोहनियां में कर्मचारी मैन्युअल तरीके से काम करने को विवश हैं. कर्मचारियों में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है.
बता दें कि इस चेकपोस्ट पर देश के विभिन्न राज्यों से ट्रक गुजरते हैं और यहां के कर्मचारियों को ट्रक ड्राइवरों से मैन्युअल तरीके से पैसा लेकर रसीद काटना पड़ता है. इसके बावजूद यहां न तो मेडिकल टीम की तैनाती की गई है, ना ही हैंडवाश और सेनिटाईजेशन जैसी अनिवार्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है. एनएच-2 पर स्थित यह चेकपोस्ट बिहार को यूपी से जोड़ता है और यहां मेडिकल टीम ना होना अपने आप में सरकार और प्रशासन की बड़ी लापरवाही है.
वहीं झारखंड से हरिद्वार जा रहे ट्रक ड्राइवर सत्यनारायण प्रसाद यादव ने बताया कि गया के डोभी स्थित समेकित चेकपोस्ट बन्द था. लेकिन यह चेकपोस्ट चालू है. ऐसे में ड्राइवर के बीच असमंजस की स्थित उत्पन्न हो रही है कि चालान कटवाए या नहीं. उन्होंने बताया कि मोहनियां चेकपोस्ट पर मैन्युअल काम हो रहा है. समेकित चेकपोस्ट के कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि विभाग ने तो कर्मचारियों के लिए हैंडवाश उपलब्ध ही नहीं कराई है. उन्होंने बताया कि पोस्ट पर मेडिकल टीम भी मौजूद नहीं है जो कोरोना की जांच कर सकें. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.