कैमूर : भभुआ में मिला मरा हुआ कौआ, बर्ड फ्लू की आशंका से लोगों में दहशत
कैमूर में शनिवार को भभुआ एकता चौक पर एक मरा हुआ कौआ मिला. जिसके बाद बर्ड फ्लू की आशंका से दहशतजदा लोगो ने पशुपालन विभाग को सूचना दी. वहीं सूचना के बाद पशुपालन विभाग की टीम ने कौआ को कार्यालय लाया और उसकी जांच की गई. हालांकि जांच में पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं की.
बता दें कि जिले में अभी तक बर्ड फ्लू का एक भी मामला नहीं मिला है. वहीं पशुधन पदाधिकारी ने बताया कि एक कौआ मिला है जिसकी जांच की गई, जिसमे बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि ठंड लगने से भी मौत हो सकती है, मरे हुए कौवे को दवा डाल कर दफनाया जाएगा. अगर, जिले में बर्ड फ्लू का मामला सामने आता है तो उससे निपटने के लिए पशुपालन विभाग तैयार है.
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी चैनपुर में दो कौवे मरे थे, जिसमें बर्ड फ्लू नहीं पाया गया. पतंग और गुलेल से घायल होने से दोनों कौओ की मौत हुई थी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.