कैमूर : भभुआ सदर अस्पताल के डाटा ऑपरेटर ने वेतनमान को लेकर किया हड़ताल
कैमूर में शुक्रवार को भभुआ सदर अस्पताल के सभी डाटा ऑपरेटरों ने राशि भुगतान की मांग को लेकर अपने कार्यों का बहिष्कार करते हुए हड़ताल शुरू कर दिया. वहीं सिविल सर्जन कैमूर के कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना भी दिया.
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत आउटसोर्सिंग डाटा ऑपरेटरों का 12 माह एवं कुछ ऑपरेटरों का विगत 8 माह से वेतन नहीं मिलने के उपरांत 3 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक कार्य बहिष्कार किया गया था, परंतु जिला स्वास्थ समिति कैमूर के मौखिक आदेश एवं उर्मिला इंटरनेशनल सर्विसेज बिहार पटना के लिखित आदेश को मानते हुए सभी डाटा ऑपरेटरों ने 9 सितंबर को कार्य पर वापस लौट आये थे. लेकिन, उसके बावजूद भी डाटा ऑपरेटरों का वेतनमान राशि भुगतान नहीं किया गया. जिसके चलते हम सब बेबस होकर हड़ताल कर दिये हैं और कार्य का बहिष्कार कर दिए हैं.
डाटा ऑपरेटर गौरी शंकर पाठक ने बताया कि हम लोगों को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा आश्वासन एवं बरगलाया जा रहा है. जिसकी वजह से हम लोग भुखमरी के कगार पर आ खड़े हुए हैं, दुकान का राशन, बिजली बिल, दूध वाले का पैसा और साथ ही साथ बच्चे जिस स्कूल में पढ़ रहे हैं, उसका भी पैसा नहीं दिए जाने पर स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा निकालने की बात कही जा रही है.
वहीं कई लोग इस जिला से बाहर के भी रहने वाले हैं. जिनका मकान मालिक भी पैसा के लिए बार-बार धमकी दे रहा है. जिसकी वजह से हम सब डाटा ऑपरेटर बेवस होकर आज पुनः कैमूर सीविल सर्जन को वेतन भुगतान के लिए आवेदन दिया है. अगर, अभी भी डाटा ऑपरेटरों की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा तो आगे सभी डाटा ऑपरेटर अर्धनग्न होकर सिविल सर्जन कार्यालय के पास प्रदर्शन करेंगे और कार्यों का बहिष्कार कर अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.