कैमूर : सदर अस्पताल के जीविका दीदी की रसोई में नीरा स्टॉल का सीएस ने किया उद्धघाटन
कैमूर में गुरुवार को भभुआ सदर अस्पताल के जीविका दीदी की रसोई में नीरा स्टॉल का कैमूर सीवील सर्जन डॉ मीना कुमारी ने फीता कटकर उद्धघाटन किया.
वहीं सिविल सर्जन डॉ मीना कुमारी ने बताया कि आज जीविका द्वारा भभुआ के सदर अस्पताल जीविका दीदी की रसोई में नीरा स्टॉल को खोला गया है, जिसका उद्धघाटन मेरे द्वारा किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रति गिलास 10 रुपये दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नीरा का सही से इस्तेमाल करने यानी पीने से हृदय रोग सहित कई तरह की बीमारियां भी दूर होती हैं. इसलिए जो लोग यहां आये वह नीरा पीकर ही जाये.
वहीं जीविका के जिला प्रबंधक कुणाल कुमार ने बताया कि नीरा पीने से कई तरह के फायदे हैं. इसमें आयरन ज्यादा मात्रा में पाया जाता है, इसलिए इसे अगर गर्भवती महिला भी 100 ग्राम तक पिए तो कई भी परेशानी नहीं होगी, बल्कि फायदा ही होगा. उन्होंने आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप सूर्य उदय के बाद ज्यादा धूप लगे नीरा का इस्तेमाल कर रहे हैं और ज्यादा खट्टा लगे तो उसको ना पिये बल्कि फैंक दे, क्योंकि सूर्य की किरणें पड़ते ही इसमें अल्कोहल की मात्रा आ जाता है. वहीं इसके बचाव के लिए इसे फ्रीजर में रखा जाता है ताकि यह ठंडा रहे. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.