Abhi Bharat

कैमूर : मछली मारने के दौरान नदी से निकला मगरमच्छ, लोगों में दहशत, वन विभाग को दी गयी सूचना

कैमूर में एक अजीबो गरीब वाक्या सामने आया है जहां नदी में मछली फंसाने के दौरान एक मगरमच्छ ही जाल में फंस गया. जिसके बाद पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के कर्मिचक गांव की है.

बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर कर्मिचक गांव के सुवरा नदी में लोग मछली मारने के लिए जाल लेकर उतरे. करीब 40 की संख्या में जुटे लोगों ने जब नदी में जाल फेंक उसमे मछली के फंस जाने की सोच जाल को उपर खिंचा तो जाल में मछलियों के बजाए एक मगरमच्छ को फंसा हुआ पाया. जाल में मगरमच्छ को देख सभी के होश उड़ गए.

हालांकि मौके पर लोगों की संख्या अधिक होने के कारण लोगों ने करीब साढ़े चार फ़ीट लंबे मगरमच्छ को जाल समेत नदी से बाहर खिंच लिया और फिर उसे रस्सी से बांध डाला. इसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं लोगों ने इसके लिए भगवान का शुक्र अदा किया कि मगरमच्छ उनकी जाल में फंस गया नहीं तो कोई अनहोनी घट सकती थी. लोगों ने बताया कि रोजाना नदी में हाथ पैर धोने के लिए बड़े-बूढ़ो से लेकर गांव की महिलाएं और बच्चे भी आते रहते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.