Abhi Bharat

कैमूर : आपसी झगड़े में पुत्र ने पिता पर चलाई गोली, पिता के बजाए सड़क पर जा रहे मजदूर को लग गई गोली

कैमूर में एक बाप-बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया तो बेटे ने गुस्से में पिता पर गोली चला दिया, जो रास्ते से जा रहे एक मजदूर के पैर में लग गई. जिससे मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना चैनपुर थाना के हाटा बाजार की है.

बताया जा रहा है कि हाटा बाजार में विकास खरवार और बिगू खरवार आपस मे झगड़ रहे थे, तभी विकास ने अपने पास रखे देसी कट्टा में कारतूस लोड कर पिता पर चला दिया. पिता तो बच गए पर पास के सड़क से साइकल से जा रहे मजदूर वीरेंद्र राम के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद हाटा बाजार में अफरा तफरी मच गई. पुलिस को सूचना दिया गया जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपी विकास खरवार को गिरफ्तार की. जांच के दौरान उसके पास एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

वहीं घायल मजदूर वीरेंद्र राम जो अपने गांव बलीपुर से हाटा बाजार होते हुए साइकल से काम पर जा रहा था, का भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी बेटे विकास खरवार ने बताया कि मेरे पिता रोज घर मे मारपीट किया करते थे. आज बिना गलती के मुझे पिट रहे थे तो मैं पिता पर गोली चला दिया. देसी कट्टा के बारे में बताया कि एक बरात में गया था, जहां उसे मिला था. उसके बाद कारतूस खरीद कर रखा था. (प्रमोद कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.