कैमूर : नप कार्यपालक पदाधिकारी पर ठीकेदार ने लगाया निम्बू पानी में जहर मिलाकर पिलाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
कैमूर से बड़ी खबर है, जहां भभुआ नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी पर ठिकेदार ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. बुधवार को ठीकेदार ने ईओ के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन भी दिया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
बता दें कि नगर परिषद के ठिकेदार वेद प्रकाश का कहना है कि भभुआ नगर परिषद में मेरा ठिकेदारी चलती है, कई योजनाओ में कार्य करने के बाद भी कार्यापालक पदाधिकारी पैसे का भूगतान नही कर रहे है ना ही मिलते हैं. कई बार फोन करने के बाद सोमवार की शाम को उन्होंने मुझे अपने आवास पर मिलने के लिए बुलाया. बैठकर बात के दौरान निम्बू पानी हमें दिया गया, जिसे पीने के बाद मेरी तबियत खराब हो गई. जिसके बाद मैं डॉक्टर के पास गया और इलाज कराया. हमें विश्वास है कि पानी में पदाधिकारी जहर या नशीला पदार्थ मिला कर मेरी हत्या करने के लिए दिए थे.
वहीं ठीकेदार का इलाज करने वाले डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा वेद प्रकाश का इलाज किया गया, लेकिन बल्ड सैम्पल की जांच के बाद ही पता चलेगा कि निम्बू पानी में कुछ मिलाया गया था या नहीं. वहीं मामले पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि ठिकादार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. डॉक्टरों की मेडिकल टीम बैठाकर जांच कराई जाएगी, जांच सही पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी. उधर, भभुआ नगर परिषद के कार्यापालक पदाधिकारी अनुभूती श्रीवास्तव ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.