Abhi Bharat

कैमूर : नगर परिषद के सभापति जॉनी आर्य ने जारी किया अपना घोषणा पत्र

कैमूर में निवर्तमान सभापति जॉनी आर्य ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल का एक घोषणा पत्र जारी कर चुनावी तैयारी का बिगुल फूंक कर चर्चाओ का बाजार गर्म कर दिया है.

भभुआ नगर के चहुमुखी विकास के वादों के साथ भभुआ को स्मार्ट सीटी के तर्ज पर विकसित करने का वादा करते हुए अपने निजी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर जानी आर्य ने कहा कि 2 साल 11 महीने का कार्यकाल में काफी सीखने और नगर को समझने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि नगर में जल जमाव की एक बड़ी समस्या है. इसके लिए एक मास्टरप्लान तैयार कर जल जमाव से मुक्ति के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के समय भी इस ओर गंभीरता से पहल की थी लेकिन एक बड़ी राशि होने के कारण नगर विकास विभाग बिहार सरकार ने इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि पोस्टआफिस से एकता चौक होते हुए बबुरा तक नाला का निर्माण होगा, जिससे शहरवासी को स्थायी रुप से जल जमाव से मुक्ति मिलेगी. चकबंदी रोड समेत पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, पटेल चौक को जाम से निजात दिलाने के लिए डीवाइडर लगाने, ई-रिक्शा और आटो स्टैंड की व्यवस्था करने, नगर परिषद के पूरे क्षेत्र को स्मार्ट सिटी के तर्ज पर विकसित करने, नगर को साफ सुथरा रखने के लिए डोर टू डोर कचरा उठाव के साथ हर समय सफाईकर्मियों की उपलब्धता, नगर की प्रत्येक गालियों की पक्कीकरण, साथ मे जल निकासी के लिए नालो का निर्माण किया जाएगा.

सभापति ने अपने घोषणा पत्र मे नगर के सभी 25 वार्डो में प्राथमिकता के तर्ज पर अलग-अलग आवश्यक्तानुसार काम कराने की बात कही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.