Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया का महावीरी अखाड़ा मेला संपन्न, युवाओं ने खूब दिखाएं करतब

सीवान के बड़हरिया प्रखंड स्थित रामजानकी मठ में लगने वाला प्रसिद्ध ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला प्रशासनिक चौकसी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से शांतिपूर्ण माहौल में बुधवार की शाम संपन्न हो गया. कोरोना के दो वर्षों के बाद लगने वाले इस मेले के दौरान युवाओं में काफी उत्साह देखी गई. मेले के दौरान कई आकर्षक झांकियां भी निकाली गई.

मेले में हाथी, घोड़ा, उंट आदि जुलूस का शोभा बढ़ा रहे थे. इस दौरान युवाओं ने पारंपरिक करतब दिखाए. ढोल, बाजे एवं जयकारों से पूरा वातावरण गुजायमान हो उठा. इस मेले में बड़हरिया, कोइरीगावां, हरदिया, खानपुर, सुरहिया, नवलपुर, भलुआ, सदरपुर, रानीपुर से अखाड़ा निकाले गए. सभी अखाड़े अपने निर्धारित रूट एवं समय के अनुसार निकाले गए. अखाड़ों द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ लगी रही. इसके लिए युवा एक सप्ताह से अपने-अपने अखाड़ों को बेहतर प्रदर्शन में लगे हुए थे. महावीरी मेला के जुलूस में आर्केस्ट्रा बज रहा था. मेले में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया गया. कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई. बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ा समिति को थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एवं केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष मठाधीश भगवान दास द्वारा सम्मानित किया गया.

महावीरी मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल के जवान समेत सिवान एसडीएम रामबाबू बैठा, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि,अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव एवं राजस्व अधिकारी राकेश आनंद, जिले से आए एसआई राजेश कुमार, थाने के एएसआई शैलेश कुमार सिंह, राजकुमार कश्यप, राजकुमार मिश्रा, समेत मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, लाल साहेब शर्मा, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश सोनी, पैक्स अध्यक्ष विद्या भूषण वर्मा, अमित कुमार सिंह अनिल कुमार मिश्रा, किशोर श्रीवास्तव, मौजूद थे. वहीं मेले में शरारती तत्वों पर पुलिस द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही थी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.