कैमूर : मां मुंडेश्वरी सेंट्रल स्कूल भभुआ में बच्चों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
कैमूर में रविवार को भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मां मुंडेश्वरी सेंट्रल स्कूल भभुआ वार्ड नंबर 6 बुद्ध नगर में बच्चों के द्वारा धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. जहां मंच का संचालन योगेश मौर्या के द्वारा किया गया. जिसमें विद्यालय के निदेशक महोदय कुमार महेंद्र प्रताप के द्वारा प्रधानाध्यापक दयानंद पांडेय, उपप्रधानाध्यापक हेमंत मौर्या व निशा कुमारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यालय के सभी शिक्षक गणों को गिफ्ट एवं डायरी देखकर सम्मानीय किया गया.
वहीं विद्यालय के बच्चों ने अपने पठन-पाठन के माध्यम से शिक्षा का संचार किया. जिसमें निदेशक महोदय के रूप में बच्चों के द्वारा अमन अवस्थी व आयुष मौर्या प्रधानाध्यापक और शिक्षकगण के रूप में कार्य सुमन कुमारी, नीतू, सोनाली चौबे, रितेश गुप्ता, रजनीश गुप्ता, पंकज गुप्ता, आयुषी शर्मा, नेहा शर्मा, प्रिया पटेल, कंचन मौर्या, अनुज मौर्य, आलोक कुमार, आर्यन पांडे, दिव्य प्रकाश, आनंद पांडेय आदि बच्चों ने अपनी भूमिका को शिक्षक के रूप में प्रकट किए. जो बच्चे शिक्षक के रूप में कार्य किए उन्हें विद्यालय के निदेशक महोदय के द्वारा सम्मानित कलम पेंसिल और डिक्शनरी देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर विद्यालय के राम कृपाल सिंह, राजेंद्र तिवारी, विजय कुमार सिंह, ऋषि कुमार,अंशु सिंह, मनोरमा देवी, रेखा गुप्ता, सतीश सिंह, अमित कुमार, विमलेश यादव, विजय सिंह आदि शिक्षकगण मौजूद थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.