कैमूर : घर में सोए युवक की गला रेतकर नृशंस हत्या, अपराधियों ने दोनों आंखे भी निकाली

कैमूर में अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी. घटना नुआंव थाना क्षेत्र के नुआंव बाज़ार की है. जहां मंगलवार को युवक के घर से ही बंद कमरे में उसकी लाश पाई गई.

बताया जाता है कि मृत्तक सूरज गुप्ता रात में घरवालों के साथ खाना खाने के बाद रात साढ़े 11 बजे अपने कमरे में दोने चला गया, जहां अपराधियों द्वारा युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. सुबह उसका शव घर में ही बिस्तर पर पड़ा मिला है. वहीं परिजनों ने बताया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है, गला रेतने के बाद उसके दोनो आंख को भी निकाल दिया गया है.

वहीं हत्या की सूचना पर नुआंव पुलिस के साथ मोहनिया डीएसपी ने भी मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल की. फिलवक्त, पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. वहीं पुलिस छानबीन में जुट गयी है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.