Abhi Bharat

कैमूर : 54 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, मद्य निषेध इकाई पटना की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मद्य निषेद इकाई पटना की सूचना पर पुलिस ने एक ट्रक से लकड़ी के बुरादा की आड़ में छिपाकर ले जाई जा रही 54 लाख 51 हजार 264 रुपए की शराब बरामद किया है. साथ हीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार व्यक्तियों में मुजफ्फरपुर जिला के बेला थाना क्षेत्र के बेलावां गांव निवासी गोलू कुमार एवं सकरा थाना क्षेत्र के गनियारी गांव निवासी विशु कुमार बताये जा रहे हैं, जिनका पहले से भी कई आपराधिक इतिहास रहा है.

मंगलवार को दुर्गावती थाना में प्रेसवार्ता करते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना द्वारा दिए गए गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के रहुआ के सामने एनएच 19 के उत्तरी लेने में वाहन चेकिंग के दौरान 12 चक्का ट्रक को घेर कर रोका गया, जिसमें चालक एवं अन्य व्यक्ति सवार थे. जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर उनका नाम पता पूछताछ करते हुए ट्रक की तलाशी ली गई तो वाहन के पीछे डाला में लकड़ी की बुरादा के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही 762 कार्टन ऑफिसर चॉइस एक्सक्लूसिव व्हिस्की अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब को जप्त किया गया एवं दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. टोटल 6814.8 लीटर शराब है, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस शराब की कीमत का दाम 54 लाख 51 हजार 264 रुपए बताई गई गई है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहले से भी कई कांडों में संलिपिता पाई गई है.

फिलवक्त, कैमूर पुलिस द्वारा शराब को जप्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये लोग शराब को कहां से कहां ले जा रहे थे. दोनों पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2022 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ की गई है तथा इसमें संयुक्त अन्य लोगों को सत्यापित कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply