Abhi Bharat

कैमूर : एसपी के निर्देश पर पुलिस ने शुरू की रात्रि वाहन जांच अभियान, असामाजिक तत्वों में हड़कंप

कैमूर/भभुआ || जिले में सुरक्षा व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने हेतु एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर जिले में रात्री वाहन जांच अभियान की शुरुआत की गई है, जिससे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि भभुआ अनुमंडल में चलाया जा रहे रात्रि वाहन जांच अभियान का नेतृत्व खुद भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार कर रहे हैं. वहीं एसडीपीओ ने कहा असमाजिक तत्व सावधान हो जाएं, क्योंकि पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि जिला में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के द्वारा निर्देश जारी किया गया है, जिस आलोक में हमलोगों द्वारा सांध्य के वक्त अनुमंडल क्षेत्र में संध्या वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान कुछ अप्रिय घटनाओं की सूचना मिलती है तो असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई भी किया जा रही है.

एसडीपीओ ने बताया कि इस अभियान से फिलहाल काफी शांति पूर्वक एवं अच्छी माहौल बना हुआ है, इसके साथ ही ट्रैफिक नियम के तहत भी कुछ वाहन चालको पर कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. फिलहाल, अभी इस अभियान से माहौल शांत है, इसके साथ ही उन्होंने अपील किया है कि अगर किसी तरह को कोई घटना होते हैं तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.