Abhi Bharat

कैमूर : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेहंदी रस्म के साथ हुआ शपथ ग्रहण

कैमूर || लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कैमूर जिले में दिनांक 1 जून 2024 को मतदान र्निधारित है, जिसको लेकर जीविका दीदी, स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओ ने दीवाल पर पेंटिंग, मेहंदी रस्म और घर-घर जाकर 1 जून को वोट डालने का अपील की और मतदान करने का शपथ दिलाया.

बता दें कि पिछले विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मुकाबले बेहतर मतदान प्रतिशत हेतु स्वीप कोषांग के नेतृत्व में संबंधित जीविका दीदियों, डीपीएम स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. निर्धारित रोस्टर के अनुसार आज कैमूर ज़िले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता हेतु पंचायत, गांव में रैली (मतदाता जागरूकता संदेश के साथ) आयोजित किया गया.

वहीं भभुआ नगर परिषद के शहरी क्षेत्र में 224 महिलाओं का स्वयं सहायता समूह है सभी महिलाओं ने घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया. महिलाओं को लोक तंत्र के पर्व में भाग लेकर अपना वोट देने की अपील की. वहीं भभुआ नगर परिषद के सीओ कुमारी ममता ने बताया कि कैमूर जिले में 1 जून को वोट डालना जिसको लेकर सभी स्वयं सहायता की महिलाओं ने घर घर जा कर महिलाओं को जागरूक करते हुए अपना वोट का अधिकार समझते हुए वोट डालने का अपील किया. यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर चल रहा है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.