Abhi Bharat

कैमूर : नव निर्मित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, कई कर्मियों को किया निलंबित, काटा वेतन

कैमूर/भभुआ || जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने बुधवार को दतियांव में बने नव निर्मित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय भभुआ का औचक निरीक्षण किया. वहीं शिफ्टिंग नही होने पर डीएम ने कर्मियों को फटकार लगाते हुए दो दिनों में अंचल और प्रखंड कार्यालय शिफ्ट करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया.

डीएम सावन कुमार ने बताया कि नई बिल्डिंग के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि अभी तक बाल विकास परियोजना कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रखंड आपूर्ति कार्यालय, प्रखंड जीविका कार्यालय इत्यादि शिफ्ट नहीं किया गया है, जिसको लेकर संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर कार्यालय शिफ्ट करने का निर्देश दिया. वहीं अंचल निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रमोद कुमार, लिपिक जो विगत 10 माह से लगातार अनुपस्थित है, जिसपर डीएम ने संज्ञान लेते हुए प्रमोद कुमार को बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने के लिए पुनः निलंबित करने का निर्देश दिया. अंचल में पदस्थापित कुल 10 राजस्व कर्मचारियों में से 11:30 बजे तक आठ राजस्व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. जिसपर डीएम ने स्पष्टीकरण करते हुए नो वर्क नो पे के सिद्धांत पर वेतन कटौती करने का निर्देश दिया. इसके साथ हीं अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति राजस्व कर्मचारी सुरेंद्र ठाकुर के लॉगिन पर लंबित दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के मामलों की जांच के क्रम में उनसे रजिस्टर की मांग की. लेकिन, उनके द्वारा कोई रजिस्टर नहीं दिखाया गया और वे चुपके से भाग गए, जो उनकी गलत मनसा एवं अमर्यादित व्यवहार तथा जांच में सहयोग न करने की प्रवृत्ति का द्योतक मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया. प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि प्रधान सहायक ओम प्रकाश 10:42 तक कार्यालय से अनुपस्थित हैं, लगभग 11:00 बजे उनके आने के बाद उनसे आवंटित कार्य के बारे में पृच्छा करने पर भी कुछ नहीं बताएं न ही कोई रजिस्टर दिखाए. उक्त कृत के लिए स्पष्टीकरण करते हुए तत्काल स्थानांतरण करने का निर्देश दिया.

वहीं लक्ष्मी बाई विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन इत्यादि के जांच के क्रम में पाया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा इसमें प्रॉपर मॉनिटरिंग नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण उक्त योजना में काफी मामले लंबित है, इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.