Abhi Bharat

कैमूर : भैंस चरा कर घर लौट रहे वृद्ध की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कैमूर/भभुआ || जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के सिझुआ गांव में भैंस चराकर घर लौट रहे एक वृद्ध की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है.

मृतक व्यक्ति सोनहन थाना क्षेत्र के सीझुआ गांव निवासी स्वर्गीय दूधनाथ पासवान का 63 वर्षीय पुत्र रामाकांत पासवान बताया जाता है. भभुआ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के भतीजा अक्षय पासवान ने बताया कि मेरे बड़े पापा कल मंगलवार को शाम 7 बजे भैंस चराकर खेत की तरफ से भैंस को लेकर घर आ रहे थे, जहां गांव के हीं सड़क किनारे लगा हुआ ट्रांसफार्मर से गिरे नंगे तार मे फंस गए और अचेत हो गए. जिसके बाद वहां मौजुद स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्हें वहां से उठाकर आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.

वहीं सूचना पर पहुंचे भभुआ जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने मृतक के परिजनों आर्थिक सहायता देते हुए परिजनों को सांत्वना दिया और कहा कि मृतक बहुत ही गरीब परिवार से थे. इन्ही की कमाई से घर परिवार का भरण पोषण होता था, जिनकी मौत हो जानें से परिजन काफी दुखी होकर टूट गए हैं, इसलिए मैं जिला प्रशासन और सरकार से मांग करता हूं कि मृतक के परिजनों को जीवनर्पण के लिए सरकारी मुआवजा दिया जाए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply