Abhi Bharat

कैमूर : खेलने के दौरान तालाब में गिरे आठ वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत, घर में थी बुआ की शादी, मातम में तब्दील हुआ खुशी का पल

कैमूर/भभुआ || मंगलावार को खेलने के दौरान तालाब गिरकर एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. आज घर में बुआ का था हल्दी मंडप. इस घटना से खुशी का माहौल मातम में तब्दील हो गया. घटना चांद थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव की है.

मृतक बच्चा चांद थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी बंसंत कुमार का 8 वर्षीय पुत्र राजा कुमार बताया जाता है. वहीं सदर अस्पताल में पहुंचे बच्चे के चाचा रोहित कुमार ने बताया कि मेरे घर में बहन की शादी का दिन चल रहा है. बुधवार को हल्दी मंडप का कार्यक्रम था. मगंलवार को बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान पास के तालाब में पैर फिसलने से गिर गया और गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद कुछ लोगों के शोर गुल करने के बाद लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया और स्थानीय चांद पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया और खुशी का माहौल भी मातम में बदल गया. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.