Abhi Bharat

कैमूर : ताड़ी उतारने के लिए पेड़ पर चढ़े युवक की पेड़ पर हीं हुई मौत, प्रशासन ने रेस्क्यू कर उतारा शव

कैमूर/भभुआ || जिले से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को ताड़ी उतारने के ताड़ के पेड़ पर चढ़ रहे युवक की पेड़ पर हीं मौत हो गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर शव को पेड़ से उतारा. मामला भभुआ शहर के वार्ड नम्बर 14 का है. मृतक प्रेम चौधरी सात वर्षों से भभुआ में रह कर ताड़ी उतारने और बेचने का काम करता था. वाह औरंगाबाद जिले के सीढ़ी खैरा का रहने वाला था. दोपहर 3 बजे ताड़ी उतारने के लिए ताड़ के पेड़ पर अभी चढ़ हीं रहा था कि उसकी मौत हो गई, जिससे वह ताड़ के पेड़ पर हीं चिपका रहा.

वहीं जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो तत्काल पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर शव को ताड पेड़ से उतारा गया. मौके पर भभुआ एसडीओ विजय कुमार व डीएसपी शिव शंकर कुमार ने पहुंचकर नगरवासियों के मदद से पेड़ से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं मृतक के पुत्र कुंदन कुमार ने बताया कि मेरे पिताजी जी 3 बजे रूम से ताड़ से ताड़ी उतारने निकले थे कि आधे घंटे बाद सूचना मिली कि तारे के पेड़ पर हीं उनकी मौत हो गई है, जबकि उनकी तबियत भी खराब नहीं थी. सात माह पहले मां भी गुजर चुकी है, अब पिता की भी मौत हो गई. हम लोग दो भाई तीन बहन है, अब घर का खर्च कैसे चलेगा? हम जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग करते हैं.

वहीं भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवककी ताड़ के पेड़ पर मौत हो गई है, उसके बाद बिजली विभाग से वाहन सीढ़ी मांगा कर शव को उतारा गया. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद परिजनों को दी जाएगी. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply