कैमूर : जमीन पर सो रही नवविवाहिता को जहरीले सांप ने डंसा, झाड़ फूंक के चक्कर में गई जान

कैमूर/भभुआ || जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के देवहलिया छतरपुरा गांव में जमीन पर सो रही एक महिला को जहरीले सांप ने डंस लिया. वहीं महिला को अस्पताल में ले जाने के बजाए परिजन झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गए, जिससे उचित इलाज के अभाव में महिला की मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतका छतरपुरा गांव निवासी जीउत कुमार की 19 वर्षीय पत्नी संतरा देवी बताई जाती है. सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के पति ने बताया कि 20 दिन पहले ही उसकी शादी हुई थी. उनका झोपड़ी का मकान है, उसी में महिला सो रही थी. तभी 4 बजे महिला को जहरीले सांप ने गर्दन में काट लिया. जिसके बाद चिल्लाने की आवाज सुन वे जागे तो देखा कि सांप काटकर भाग रहा है. जिसके बाद उसे झाड़ फूंक के लिए ले जाया गया, जहां स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इलाज के लिए रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के बाद महिला की मौत हो गई.
वहीं भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है. ऐसे में नीचे की जमीन में रहने वाले जीवों के बिल में पानी चला जाता है, इसलिए वह भागकर झोपड़ी, मिट्टी के घर सहित कहीं भी छिप जाते हैं, जहां इंसान के संपर्क में आते ही काट लेते हैं और सही समय पर उपचार नहीं मिलने पर पीड़ित की मौत हो जाती है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर सर्पदंश की दवा और इलाज उपलब्ध है, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है. उन्होंने लोगों से झाड़ फूंक और ओझा जैसे अंधविश्वास के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).