Abhi Bharat

कैमूर : 46 डिग्री सेल्सियस से जन जीवन अस्त व्यस्त, भीषण गर्मी से परेशान खच्चर ने अपने हीं मालिक को काट-काटकर किया लहूलुहान

कैमूर/भभुआ || इस समय कैमूर जिला में हिट वेब का कहर जारी है. Yahn तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से पार चल रहा है, जिस कारण भीषण गर्मी और गर्म लू से जन जीवन अस्त व्यस्त है. बिना वजह लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो जिला प्रशासन ने भी रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील किया था कि बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले और तरल पदार्थ लेते रहें. वहीं ऐसे में भीषण गर्मी से परेशान होकर एक खच्चर ने अपने हीं मालिक को दांत से काट काटकर लहूलुहान कर दिया. वहीं जख्मी खच्चर मलिक का सदर अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया है.

मामला जिला के कुदरा प्रंखड में बहेरा काली स्थान के पास का है, जहां खच्चर ने अपने मलिक को दांत से काट काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, जख्मी खच्चर मलिक कुदरा थाना क्षेत्र के भदौला गांव निवासी स्वर्गीय हंस लाल रजक के 38 वर्षीय पुत्र गुड्डू रजक बताया जाता है. वहीं घायल गुड्डू रजक ने बताया कि मैं अपने खच्चर को लेकर चिमनी ईंट भट्ठा पर ईंट ढोने के लिए ले जा रहा था, जहां धूप लगते ही पता नहीं खच्चर को क्या हो गया, जिसको मैं संभालने लगा तभी अचानक गुस्साए खच्चर ने मुझपर हमला कर दिया और दांत से मेरे शरीर पर बुरी तरह से काट काटकर कई जगह से जख्मी कर दिया. जिसके बाद मैने दर्द से चिल्लाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने आकर मेरी जान बचाई, जिसके बाद मुझे जख्मी हालत में इलाज के लिए कुदरा पीएचसी ले जाया गया. जहां से चिकित्सक ने इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

वहीं भभुआ सदर अस्पताल के चिकित्सक ने भी प्राथमिक उपचार के बाद हालात को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply