कैमूर : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत, एक घायल

कैमूर में बुधवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका भभुआ सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना भभुआ थाना क्षेत्र के जिगनी मोड़ की है.
बताया जाता है कि कुदरा थाना क्षेत्र के गुराईपुर गांव निवासी गजन बिंद और नीतीश बिंद दोनों बाइक से जिगनपुरवा हरिकीर्तन गाने जा रहा थे. रास्ते मे कोहरे के कारण उन्हें कुछ दिखाई नहीं दिया और जिगनी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया. वहीं घटना में गजन बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नीतीश बिंद बुरी तरह से घायल हो गया.
घटना के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद दोनो को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने गजन बिंद को मृत घोषित कर दिया. वहीं नीतीश बिंद का इलाज अभी भभुआ के सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.